Author: admin
एनीमिया, वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार, पोषण भी पढ़ाई भी आदि पर रहेगा ज़ोर प्रमुख थीम ‘समग्र पोषण’ को ध्यान में रखकर आयोजित की जाएंगी समस्त गतिविधियाँ वाराणसी: जनपद के बच्चों, किशोर-किशोरियों, गर्भवती और धात्री महिलाओं को सुपोषित करने के लिए सोमवार से राष्ट्रीय पोषण माह अभियान की शुरुआत की गई है। 30 सितंबर तक चलने वाले अभियान के अंतर्गत पोषण, स्वास्थ्य व शिक्षा संबंधी गतिविधियों के माध्यम से जन आन्दोलन और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा दिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल के निर्देशन में समस्त कन्वर्जेन्स विभागों व विकासशील संस्थाओं के साथ पोषण व स्वास्थ्य सम्बन्धी गतिविधियां वृहद…
वाराणसी: बड़ौदा यूपी बैंक में कार्यरत सभी संगठनों के अधिकारी और कर्मचारी तथा बैंक शाखाओं पर कार्यरत अंशकालिक सफाईl कर्मचारी आज कार्यालय पर उपस्थित हो कर ज्ञापन के माध्यम से अपने प्रति हो रहे अन्याय व शोषण का प्रतिकार करते हुए निम्नलिखित न्यायोचित मांगों का अबिलम्ब समाधान किया जाय। अस्थायी अंशकालिक सफाई कर्मियों ने कहा कि बड़े ही दुख का विषय है कि बड़ौदा यूपी बैंक प्रबन्धन द्वारा विगत वर्षों से बैंक में कार्यरत अस्थायी अंशकालिक कार्मिकों के नियोजन में संसद द्वारा पारित श्रम कानूनों और भारत सरकार के निर्देशों का खुला उलंघन करते हुए मनमाने ढंग से अनुचित श्रम…
वाराणसी विश्व प्रवासी विश्व कुटुंब ने सनातन पत्रिका योगी जी को समर्पित किया गया आपको बता दे कि विगत दिनों विश्व प्रवासी संघ विश्व कुटुंब का प्रतिनिधि मंडल प्रो० नागेन्द्र पाण्डेय अध्यक्ष श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास एवं पालक विश्व कुटुंब श्रीपीठम् मंदिर न्यास के साथ स्वामी डॉ सत्यप्रकाश सरस्वती पीठ प्रमुख श्रीपीठम् मंदिर न्यास एवं नवग्रह मंदिर न्यास के मार्गदर्शन में परमपूज्य गोरक्ष पीठाधीश्वर एवं उ०प्र० के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित कालिदास आवास पर उनसे मिलकर विश्व कुटुंब सनातन एल्बम उनको समर्पित किया। इस भेट और चर्चा में योगी जी ने लगभग 40 मिनट सनातन के बारे…
वाराणसी : वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल के नेतृत्व में 31 अगस्त 2024 को सेवानिवृत होने वाले 08 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय वाराणसी के प्रेमचंद सभागार कक्ष में आयोजित एक सादे समारोह में उनके समापक धनराशि कुल तीन करोड़ सत्तासी लाख चौवन हजार एक सौ उन्नीस रूपये रु 3,87,54,119 का भुगतान किया गया।इस अवसर पर मंडल वित्त प्रबंधक श्री एन.एन.पाण्डेय सहायक वित्त प्रबंधक अरविन्द पाण्डेय सहायक कार्मिक अधिकारी रमेश उपध्याय सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद समेत लेखा एवं कार्मिक विभाग के निरीक्षक व् कर्मचारी उपस्थित थे।इस अवसर मंडल वित्त प्रबंधक एन.एन.पाण्डेय ने सेवानिर्वृत कर्मचारियों को सकुशल…
वाराणसी: सनबीम वरूणा में एक दिवसीय 22 वे सब जूनियर स्टेट टेनी क्वाइट चैंपियनशिप का उद्घाटन एवं समापन 1 सितंबर 2024 को किया गया प्रतिभागियों में भाग लेने वाले जनपद चंदौली रावटसगंज बलिया गाजीपुर एवं वाराणसी के लगभग 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।बालक वर्ग के टीम चैंपियनशिप में वाराणसी विजेता रहा बलिया उपविजेता रहा गाजीपुर तीसरे स्थान पर रहा।बालिका वर्ग के टीम चैंपियनशिप में गाजीपुर विजेता रहा वाराणसी उप विजेता चंदौली तीसरे स्थान पर रहा।इंडिविजुअल टीम इवेंट मेंबालक वर्ग एकल में वाराणसी के तुषार मिश्रा विजेता चंदौली के प्रियांशु पाल उपविजेता रहे।बालिका वर्ग के एकल में गाजीपुर की काव्या यादव…
वाराणसी: सखी पैड बैंक के द्वारा आज दिनांक 1 सितंबर को महमूरगनज स्थित निवेदिता शिक्षा सदन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें औरतों के पीरियड टाइम को कैसे खुश बनाया जाए इस पर पाठशाला का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब नहर्थ के मेंबर भी उपस्थित थे कार्यक्रम में बच्चों को बताया गया कि आप इन छह दिनों में पैड का यूज़ करें कपड़ों का यूज़ न करें तथा उन्हें समझाया गया कि अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करें अच्छा फूड खाएं ताकि यह छह दिन उनके खुशी खुशी भी जाएँ पेट में दर्द न हों पीरियड्स…
वाराणसी पंचकोसी मार्ग स्थित चंद्रा चौराहा पर आर्शीवाद वाटिका प्रांगण में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एवं बनारस बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में मिस्टर एवं मिस उत्तर प्रदेश तथा मिस्टर बनारस बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया।जिसमें मिस्टर एवं मिस उत्तर प्रदेश में 138 खिलाड़ियों तथा मिस्टर बनारस में 146 खिलाड़ियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में नेशनल जज मनीष कुमार राजेश गुप्ता योगेंद्र भाटी के पी त्यागी मोहम्मद समीर त्रिलोकी मोदनवाल बेलाल अहमद डॉ सुबाष चंद्र राजेश यादव चंद्रप्रकाश रजनीश यादव रहे।प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश संगठन ऑफ बॉडी बिल्डिंग…
आज फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद वाराणसी के फोटोग्राफरों ने वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी से भेंट करके एक ज्ञापन सौपा।विषय था वाराणसी के नवनिर्मित घाटों पर युगल/परिवारिक फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी हेतु छायाकारों को अनुमति प्रदान करने हेतु।महापौर जी के तरफ से जल्द से अनुमति प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।उक्त अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश शर्मा,प्रदेश मीडिया प्रभारी मिथिलेश उपाध्याय, वाराणसी अध्यक्ष विभाष दूबे, जोन मीडिया प्रभारी राजेश प्रजापति, कार्यकारी अध्यक्ष अभय श्रीवास्तव, कमलेश, दिनेश, जय किशन, प्रकाश, अमित, राजू, नवीन, कन्हैया, पंकज एवं उमेश सहित वाराणसी टीम के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे
वाराणसी: बनारस रेल इंजन कारखाना के विद्युत विभाग में कार्यरत श्री रोहित यादव ने 30 अगस्त से 2 सितंबर 2024 तक बेंगलुरु में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित 63वां राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में भारतीय रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने शानदार प्रदर्शन से कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय नाम चीन खिलाड़ियों के मध्य चोट से उबरने के बाद रोहित यादव ने कड़ी परिश्रम से उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए 79.31 मी. भाला फेंक कर यह उपलब्धि अपने नाम किया। इससे पूर्व भी रोहित यादव ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से बरेका का नाम कई…
जनसुनवाई के दौरान जनता की शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के दिए निर्देश वाराणसी। जिलाधिकारी एस०राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में जनसुनवाई के दौरान जन सामान्य की शिकायतों को सुना एवं दूरभाष पर वार्ता कर संबंधित अधिकारियों को शासन के मन्सानुरुप, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिया ।उन्होंने कहा कि जो भी जन सुनवाई के दौरान समस्याएं आ रही है उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय कराएं।
