ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की टिप्पणी के विरोध में समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदर्शन में सपा की महिला सभा लीड कर रही थी।
शास्त्री घाट वरुणापुल से अंबेडकर पार्क कचहरी तक सपा कार्यकर्ताओं ने शर्म करो मार्च निकाला। शास्त्री घाट से निकला विरोध मार्च अंबेडकर प्रतिमा तक गया। कार्यकर्ताओं ने विजय शर्मा शर्म करो, भाजपा शर्म करो, कर्नल सोफिया जिंदाबाद के नारे लगाए।
इंडिया- पाक के बीच अघोषित वार के बाद जारी सीजफायर के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर राजनीतिक दलों से लेकर आम महिलाओं में रोष व्याप्त है। हाईकोर्ट के आदेश पर मंत्री के खिलाफ इंदौर के मानपुर में मुकदमा कायम कर लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट तक इस मामले में मंत्री विजय शाह को फटकार लगा चुका है।
मंत्री की टिप्पणी ने दिया मौका
एमपी सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह की टिप्पणी ने विरोधी दलों को बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन का मौका दे दिया है। वाराणसी में एक तरफ कांग्रेस तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी प्रदर्शन कर रही तो दूसरी अन्य विरोधी दल सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध जता रहे हैं।
विरोध मार्च में शामिल रहे
कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी को लेकर विजय शाह के खिलाफ शर्म करो मार्च में रीबू श्रीवास्तव, पूजा यादव, रविकांत विश्वकर्मा, किशन दीक्षित, दीपचंद गुप्ता, संदीप यादव बाबा, रेखा यादव, सुजाता यादव, मधु यादव, तनवीर फातिमा, पार्वती कन्नौजिया, शशि यादव समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

