वार्ड-नगवॉ के अन्तर्गत दिलीप कुमार राय आराजी संख्या 1092 (नया) आराजी संख्या 279 (पुराना) मौजा डाफी ग्लोरियस स्कूल के आगे तालाब के पास वार्ड नगवॉ जिला-वाराणसी में लगभग लगभग 50′ x 80′ के भूखण्ड पर लगभग 30′ x 50′ के क्षेत्रफल में भूतल पर आर०सी०सी० कालम का निर्माण कर शटरिंग का कार्य किये जाने पर उक्त अनधिकृत निर्माण के विरूद्ध उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा-27, 28(i) व 28 (ii) के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही करते हुए 07.06.2024 को सील कर थाना लंका की पुलिस अभीरक्षा की सतत् निगरानी हेतु सौप दिया गया।
जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, अभियन्ता आर०के०सिंह , मौजूद रहे।
VDA उपाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-4 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी
Next Article वाराणसी के 4 उपकेंद्रों पर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
Related Posts
Add A Comment