वाराणसी विकास प्राधिकरण के स्थापना को 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वी0डी0ए0 उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है l जिसके क्रम में आज तीसरे दिन सेंट फ्रांसिस जेवियर्स स्कूल व डालिम्स सनबीम स्कूल में शहरीय विकास को ध्यान में रखते हुए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l उक्त प्रतियोगिता में सेंट फ्रांसिस जेवियर्स स्कूल से विवेक सिंह प्रथम स्थान , सौम्या मोदनवाल द्वितीय स्थान तथा तनु यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l इसी क्रम में डालिम्स सनबीम स्कूल से पायल यादव प्रथम स्थान, आद्या माहेश्वरी द्वितीय स्थान व आर्या जयसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l वी0डी0ए0 द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान को प्रमाण पत्र, स्मार्ट वाच व शील्ड , द्वितीय स्थान को प्रमाण पत्र, इलेक्ट्रिक लैंप व शील्ड तथा तृतीय स्थान को प्रमाण पत्र, स्कूल बैग व शील्ड से पुरस्कृत किया गया तथा अन्य प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र दिया गया l अन्य बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग व सराहनीय प्रदर्शन किया l बच्चो को प्राधिकरण के विकास कार्यो के बारे में भी अवगत कराया गया तथा किसी भी निर्माण से पूर्व प्राधिकरण से नक्शा पास कराना कितना आवश्यक है इस बारे में भी जानकारी दी गयीl
उक्त के क्रम में विभिन्न स्कूलों जैसे डिवाइन सैनिक स्कूल व संत साईं शिक्षण संस्थान में आज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा l प्रतियोगिता के दौरान वी0 डी0 ए0 से पी0आर0ओ0 पियूष श्रीवास्तव ,पी0 आर0 ई0 सुष्मिता शर्मा व मयंक सिंह उपस्थित रहें l
VDA के स्थापना को 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में VDA उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार जागरूकता अभियान का आयोजन
Previous ArticleCM योगी आदित्यनाथ आज आएंगे वाराणसी
Next Article सपा अध्यक्ष पहुंचे वाराणसी एयरपोर्ट
Related Posts
Add A Comment