पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने छात्रों को दिलाया स्वच्छता शपथ
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एन.एस.एस., काशी विद्यापीठ द्वारा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
वाराणसी। राष्ट्रीय सेवा योजना, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की ओर से गुरुवार को कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी की अध्यक्षता में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पंत प्रशासनिक भवन के सम्मुख स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. त्यागी ने छात्रों को आंतरिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने तथा मन, मस्तिष्क, संस्कार एवं चरित्र को सात्विक एवं विशुद्ध बनाने के लिए प्रेरित किया, जिससे जीवन के हर क्षेत्र में स्वच्छता का संचार हो सके।
मुख्य अतिथि डॉ. अवधेश सिंह, विधायक विधानसभा पिंडरा ने विद्यार्थियों को स्वच्छता जागरूकता शपथ दिलाते हुए जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने गांव, नगर, मोहल्लों में सतत स्वच्छता पर ध्यान देने तथा इस दिशा में श्रम करते रहने की आवश्यकता बताया। इस मौके पर सभी सम्मानित जनों, राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी एवं स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित पार्क में व्यापक स्वच्छता कार्य किया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक निरंतर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो निर्धारित कर दिए गए हैं। इस अवसर पर वित्त अधिकारी संतोष कुमार शर्मा, कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, प्रो. संजय, प्रो. रमाकांत सिंह, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह, डॉ. ध्यानेंद्र कुमार मिश्र, डॉ. अनीता, डॉ. अंजना वर्मा, डॉ. भारती कुरील, डॉ. पारिजात सौरभ, डॉ. बालरूप यादव, डॉ. शैलेश, डॉ. धनंजय शर्मा, डॉ. हंसराज, डॉ. शशि प्रकाश आदि उपस्थित रहे।