पद्मकुंज फाउंडेशन के प्रदेश प्रवक्ता निर्भय सिंह चौहान ने बताया कि हर घर गीता संकल्प यात्रा आज मुगलसराय चंदौली मे शुरु हुई।
महाभियान के तहत फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक त्रिलोकी नाथ राय, राष्ट्रीय प्रभारी विवेक राय, एवं प्रदेश प्रभारी प्रमोद राय की चंदौली जिले के प्रमुख कपड़ा कारोबारी एवं जिला अध्यक्ष लघु उद्योग भारती चंदौली
श्री राकेश कांत राय के आवास पर एक शिष्टाचार मुलाक़ात हुई। और वहां पहुंचकर उन्को गीता भेंट किया गया।
इसके साथ ही मुगलसराय मे कुछ अन्य लोगों को निशुल्क गीता वितरित किया गया।
जिसमे प्रमुख रूप से
दिलीप, रामज्ञा, देवीदास, आदित्य, शिवकुमार, तेजबली, अनिल, अमित, अखिलेश थे।
फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक त्रिलोकी नाथ राय ने बताया कि हर हर गीता महाभियान संकल्प यात्रा क्रमशः पूर्वांचल के सभी जिलों मे अतिशीघ्र कराई जाएगी।
Previous Articleनथिंग ने बिग बिलियन डेज़ के लिए की सबसे बड़े डिस्काउंट की घोषणा
Next Article वादिनी समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश
Related Posts
Add A Comment