वाराणसी। कार्यक्रम संयोजक सैयद मुनाज़िर हुसैन मंजू ने एक प्रेस के माध्यम से बताया कि आठवीं मोहर्रम का तुर्बत व अलम का जुलूस दिनाँक 15 जुलाई को रात्री 8.30 बजे चाहमाहमा स्थित ख्वाजा नब्बू साहब के इमामबाड़े से अपनी पुरानी परंपराओं के अनुसार उठेगा। इसमें अब्बास मूर्तज़ा शम्सी मजलिस पढेंगे। लियाकत अली खां व उनके साथी सवारी पढ़ेगे। जुलूस चाहमामा होते हुए दालमंडी स्थित हकीम साहब के अज़ाख़ाने पर पहुंचेगा जहां से अंजुमन हैदरी चौक बनारस नौहाख्वानी शुरू करेगी।
जुलूस दालमंडी खजुर वाली मस्जिद नई सड़क फाटक शेख सलीम काली महल पितरकुंड मुस्लिम स्कुल होते हुए लल्लापूरा स्थित फ़ातमान पहुंचेगा।
जुलूस में पूरे रास्ते उस्ताद फतेह अली खां व उनके साथी शहनाई पर आंसुओं का नज़राना पेश करेंगे। फ़ातमान से जुलूस पुनः वापस मुस्लिम स्कुल लाहंगपूरा रांगे की ताज़िया औरंगाबाद नई सड़क कपड़ा मंडी कोदई चौकी सर्राफा बाजार टेढ़ी नीम बांस फाटक कोतवालपूरा कुंजीगरटोला चौक दालमंडी चाहमामा होते हुए इमामबाङे में समाप्त होगा।
आठवीं मोहर्रम का तुरबत व अ लम का जुलूस 15 जुलाई को रात 8:00 बजे चहमामा स्थित ख्वाजा नब्बू के इमामबाड़े से उठेगा
Previous Articleवाराणसी सर्राफा एसोसिएशन का हुआ पदग्रहण समारोह सम्पन्न
Related Posts
Add A Comment