वाराणसी: पूर्वी उत्तर प्रदेश की अग्रणी एवं ख्यातिलब्ध आनन्द क्रिकेट अकादमी द्वारा महान सन्त चिंतामणि मुखर्जी के याद को समर्पित चिंतामणि मुखर्जी क्रिकेट स्पोर्ट्स अकादमी का वर्ष पर्यन्त चलने वाले स्पेशल क्रिकेट कोचिंग कैम्प का उद्घाटन सी. एम. एंग्लो बंगाली इंटर कालेज भेलूपुर के हॉल में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सौरभ श्रीवास्तव विधायक कैंट वाराणसी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
समारोह के गेस्ट ऑफ ऑनर माननीय अवध किशोर सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी रहे। समारोह के गेस्ट ऑफ ऑनर बृजेश कुमार सिसौदिया सह जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्रबंधक सी एम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज रहे।
समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य सी एम एंग्लो बंगाली डाक्टर विश्वनाथ दूबे ने किया।
समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य अनुराग मिश्रा सीनियर एडवोकेट विंध्याचल चौबे सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री सुरेन्द्र नाथ पांडे एड सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष उदयनाथ शर्मा एड रहे।
उद्घाटन समारोह का संचालन वाराणसी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बेहतरीन क्रिकेटर आनन्द क्रिकेट अकादमी के संस्थापक डायरेक्टर पी. पी. आनन्द मिश्रा एडवोकेट ने ओजस्वी पूर्ण तरीके से किया।
समारोह का धन्यवाद ज्ञापन आनन्द क्रिकेट अकादमी के कैप्टन बेहतरीन क्रिकेटर ऋषभ मिश्रा ने किया।
उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से आनन्द क्रिकेट अकादमी के संरक्षक बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश मिश्रा एड ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव एड रंजन मिश्रा एड अनुराग मिश्रा एड अमित तिवारी एड यतींद्रनाथ शुक्ला एड विपुल त्रिपाठी वाचस्पति उपाध्याय वैभव त्रिपाठी अविजित सिंह सत्यप्रकाश कृष्णकांत तिवारी सराफ संदीप आचार्य विनोद बिंद संजय सिंह अनिल कुमार प्रथम चतुर्वेदी काशी विश्वनाथ दूबे आदि सैकड़ों लोग सैकड़ों प्रशिक्षु क्रिकेटर और गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
आनन्द क्रिकेट अकादमी द्वारा सन्त चिंतामणि मुखर्जी के याद को समर्पित वर्ष पर्यन्त चलने वाले स्पेशल क्रिकेट कोचिंग कैम्प का उद्घाटन सम्पन्न
Related Posts
Add A Comment