वाराणसी।
राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया।
बिहार के औरंगाबाद में आयोजित चुनावी जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किए जाने से आक्रोशित होकर संगठन ने कड़ा विरोध दर्ज कराया।
संगठन ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अपने समर्थकों को भड़काने और जनभावनाओं को ठेस पहुँचाने का काम किया है। इस संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन वाराणसी के जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया, जिसमें राहुल गांधी पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई।

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय द्वारा हिंदू संगठनों एवं आरएसएस के खिलाफ दिए गए विवादित बयानों का भी जमकर विरोध हुआ।
जिला मुख्यालय पर हुए इस विरोध-प्रदर्शन में संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि –
“यदि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल विवादित बयानबाजी से बाज नहीं आए, तो राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।”

इस अवसर पर मनीष सिंह, हिमांशु सिंह, जितेंद्र निषाद, एडवोकेट दुर्गा साहनी, अनीता दास, सविता शर्मा, पूजा सिंह, सूरज यादव, अविनाश सिंह, राजकुमार सहित कई प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।