व्यापारियों के पेट पर विदेशी ऑनलाइन कंपनियां लात मार रही है इसे सरकार तत्काल बंद करे- सुजित गुप्ता
नेशनल इक्वल पार्टी व भामाशाह पार्टी द्वारा संयुक्त एक दिवसीय धरना शास्त्री घाट वाराणासी पर किया गया जिसमें संचालन संदीप जायसवाल ने किया।
मुख्य अथिति भामाशाह पार्टी अध्यक्ष सुजित गुप्ता ने कहा आज ऑनलाइन कंपनियों के द्वारा देश पर कब्जा कर यहाँ के बनिया दुकानदार ठेला पटरी पर समान बेचकर अपनी जीविकोपार्जन करने वाले व्यपारियो के पेट पर लात मारने का काम कर रही है
पिछले कुछ वर्षों से पूरे देश में ऑनलाइन कंपनी के माध्यम से बढ़ रहे खरीदारी से परेशान व्यापारियों की हक की आवाज उठाते हुए विदेशी आनलाइन कंपनियों को तत्काल बंद करने की मांग करते है।
इस दौरान सुजित गुप्ता ने व्यापारी सुरक्षा परिषद गठन की मांग किया|
विशिष्ट अतिथि नेशनल इक्वल पार्टी अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने कहा कि जिस तरह इष्ट इंडिया कंपनी देश मे पाव धीरे धीरे पसार कर 200 वर्षी तक गुलाम बनाया उसी तर्ज पर विदेशी ऑनलाइन कंपनिया भारत पर फिर को गुलाम बनाने की रचना कर रही है|
शशिप्रताप सिंह ने कहा कि व्यापारी बनिया गुप्ता तेली तमोरी कबाड़ी ठेला पटरी विकलांग मोदनवाल जयसवाल अग्रवाल, सभी की रक्षा सुरक्षा करने के लिये इक्वल पार्टी संयुक्त रूप से भामाशाह पार्टी के साथ खड़ी है।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से संदीप जायसवाल, राजू पटेल, जितेंद्र पटेल, दिनेश यादव गायक समेत कई व्यापारी गण मौजूद रहे रहे|