वाराणसी: एस वी कराटे क्लास के तत्त्वाधान में सोमवार को साकेत नगर स्थित संस्कार वाटिका परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में शिहान अमित उपाध्याय के भूटान में आयोजित साउथ एशियन कराटे चैंपिनशिप के दौरान आयोजित एशियन जज काटा और कुमिते की परीक्षा में उत्तीर्ण करने पर वाराणसी के प्रमुख व्यवसायी प्रखर अग्रवाल द्वारा शिहान अमित उपाध्याय को माला, शाल और पहनाकर तथा सुमित शुक्ला एवं सोनल शुक्ला द्वारा मोमेंटो भेंटकर भव्य रूप से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर एस वी कराटे संस्था के संरक्षक अनुप उपाध्याय ने कहा कि शिहान अमित उपाध्याय के एशियन कराटे फेडरेशन के जज बनने पर वाराणसी ही नहीं पूरे पूर्वांचल के कराटे खिलाड़ीयों को इसका लाभ मिलेगा।इस उक्त मौके पर शिहान अमित उपाध्याय ने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया।
सिंहा अमित उपाध्याय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही 17 जुलाई के आसपास इंडिया टीम गई थी साउथ एशियन इवेंट के लिए भूटान वहां पर मुझे इंडिया टीम का हिस्सा बनने के लिए मौका मिला वहां भूटान में साउथ इंडियन इवेंट के दौरान एशियाई रेफरी और जज का एग्जाम हुआ वहां पर मैं जज का एग्जाम क्वालीफाई किया है कांता और कुमीते दोनों का बनारस में आज बच्चों ने संस्कार वाटिका के अंदर एक सम्मान समारोह रखा है। हमारे क्लब में लगभग 500 बच्चे ट्रेनिंग लेते हैं मैं मीडिया के माध्यम से उन बच्चों को कहना चाहूंगा कि जो इस खेल में रुचि रखते हैं वह भी हमारे क्लब से जुड़े और अच्छा प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रखर अग्रवाल, सुमित शुक्ला, सोनल शुक्ला, जया मित्रा, शालिनी उपाध्याय, सेम्पई भारत, सेम्पई अभ्युदय,सेम्पई माही,सेम्पई श्रुति, सेंसेई ज्योति, सेंसेई जागृति यादव सहित क्लब के सैकड़ों छात्रगण उपस्थित थे।