वाराणसी: कलर्स के सुहागन में वेदांत की भूमिका निभा रहे अक्षय खरोड़िया कहते हैं हमेशा से मेरे दिल में जन्माष्टमी की खास जगह रही है इससे मेरे बचपन की यादें ताज़ा हो जाती हैं जब मैं और मेरे दोस्त हमारी सोसायटी में भगवान कृष्ण की मूर्ति लाते थे और पूरी सोसायटी साथ मिलकर पूजा करती थी मैं अभी भी मानव पिरामिड में सबसे ऊपर चढ़ने और हांडी फोड़ने के उत्साह को महसूस कर सकता हूं अब हमारे सेलिब्रेशन ज़्यादा घनिष्ठ हो गए है घर पर एक छोटी सी पूजा और सेट पर मेरे सुहागन परिवार के साथ एक विशेष उत्सव इसके बाद भी इस त्योहार की खुशी और भावना अभी भी वैसी ही है मेरी कामना है कि इस खूबसूरत दिन पर आप सभी को भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मिले वह आपके जीवन को शांति और समृद्धि से भर दें