वाराणसी: मीडिया को संबोधित करते हुए नेता द्वय ने बताया कि जैसा की आप सब लोग जानते ही हैं कि पूरे प्रदेश में जनता समस्याओं से पीड़ित है जनता की कही भी सुनवाई नहीं हो रही है वह त्राहि त्राहि कर रहे है शासन प्रशासन की उदासीनता के कारण पात्र व्यक्ति को उसका हक नही मिल पा रहा है पीड़ित जनता की कही पर भी सुनवाई नहीं हो रही है इन्हीं सब जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के सोशल आउटरीच कांग्रेस ने कांग्रेस नेतृत्व से विचार विमर्श कर निर्णय लिया है कि वह जनता को उसका हक दिलाने एव जन समस्याओं का त्वरित एवम प्रभावी निस्तारण कराने के लिए कांग्रेस दिलाएगी न्याय कार्यक्रम का शुभारंभ करने जा रही है।
प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यालयों के बाहर जैसे जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोडवेज अधिकारी कार्यालयों के बाहर सोशल आउटरीच कांग्रेस द्वारा एक न्याय पेटिका लगाई जायेगी जिसमे कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं का प्रार्थना पत्र डाल सकता है उक्त पेटिका पर हेल्पलाइन नंबर व्हाट्स एप नंबर तथा ई मेल आईडी भी लिखी होगी जिस पर कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या लिख के भेज सकता है उस पेटिका के सुचारू संचालन व क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सोशल आउटरीच कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व जिला न्याय समिति की होगी।
कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और समय-समय पर प्रेस वार्ता और सोशल मीडिया पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि जनमानस तक यह संदेश पहुंच सके कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है।
उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर न्याय समिति की स्थापना की जाएगी जिसमे एक सेवानिवृति अधिकारी कर्मचारी एक वकील एक कांग्रेस नेता एक मीडिया बंधु व एक समाजसेवी को रखा जायेगा व साथ ही जिला एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पार्षद एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पूर्व पार्षद प्रत्याशी विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।
न्याय समिति के सदस्यों की संख्या कम से कम पांच होगी प्रांतीय नेतृत्व के अनुमोदन से संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है, जिला स्तर पर गठित न्याय समिति की बैठक कम से कम एक सप्ताह में एक बार जरूर की जाएगी जिसमे न्याय पेटिकाओ में आई शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जिला स्तर के अधिकारियों से संपर्क कर उनका निस्तारण तथा जो समस्याएं जनपद स्तर से निस्तारित नही हो पाएगी उनका निस्तारण प्रांतीय नेतृत्व के द्वारा कराया जायेगा
प्रदेश स्तर पर गठित न्याय समिति में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं मे सम्मानित पार्टी के सांसद विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों सहित वरिष्ठ उच्च पदाधिकारी एवं सेवानिवृत अधिकारियों व वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मिलित किया जाएगा तथा कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व द्वारा समस्त जिलों से प्राप्त समस्याओं को पूर्ण रूप से अध्ययन कर यथासंभव सहयोग प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा व आवश्यकता पड़ने पर विधानसभा अथवा लोकसभा दोनों सदनों में आवाज उठाई जाएगी।
पत्रकार वार्ता में राघवेन्द्र चौबे आदिल राइन गुलशन अली डॉ राजेश गुप्ता राजेश त्रिपाठी मो उज्जेर रामकृष्ण रावत विजय देवल रामजी गुप्ता,कृष्णा गौड़ अश्वनी यादव शामिल रहे।
कांग्रेस दिलाएगी न्याय: कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे कहा कांग्रेस न्याय कार्यक्रम का शुभारंभ करने जा रही है
Related Posts
Add A Comment