Varanasi: महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आज कार्यकारिणी कक्ष में लाटरी पद्ति से 6 सदस्यों के सेवा निवृत्ति हेतु महापौर के द्वारा लाटरी निकाली गयी। निकाली गयी लाटरी में उपसभापति सुरेश कुमार चैरसिया, सिन्धु लाल सोनकर, राजेश यादव, कुसुम पटेल, प्रमोद राय तथा हारून अंसारी का नाम निकला, जिन्हे 01.06.2024 से सेवानिवृत्त किया गया है। इस प्रकार कुल कार्यकारिणी के 12 सदस्यों में 6 सदस्य सेवानिवृत्त हो गये। महापौर के द्वारा रिक्त 6 सदस्यों के निर्वाचन हेतु आगामी 29.06.2024 को सदन की बैठक आहूत की गयी है, जिसमंे सिक्त सदस्यों का चुनाव किया जायेगा। महापौर के द्वारा सेवानिवृत्त हुये पार्षदगणों को उनके सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया, तथा उनके द्वारा नगर के नागरिकों के लिये किये गये कार्यो की सराहना की। बैइक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, सविता यादव, अनूप कुमार वाजपेयी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।