वाराणसी। राष्ट्रीय सेवा योजना, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शनिवार को पिशाच मोचन तालाब पर एक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हंसराज एवं डॉ. धनंजय कुमार शर्मा ने स्वयंसेवकों के साथ पिशाच मोचन तालाब पर स्वच्छता अभियान चलाया। इसके तहत तालाब के चारों तरफ की गंदगी सभी स्वयंसेवकों द्वारा इकट्ठा करके जगह-जगह उचित स्थान पर रख दिया गया, जिससे नगर निगम की गाड़ी आसानी से वहां से उठाकर उचित स्थान तक पहुंचाएगी। एन.एस.एस. समन्वयक ने बताया कि 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा में विभिन्न सफाई कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
काशी विद्यापीठ के वालंटियर्स ने पिशाच मोचन तालाब पर चलाया सफाई अभियान
Related Posts
Add A Comment