वाराणसी ललित कला विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दीक्षोत्सव के अवसर पर बुधवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विभाग के सभागार में लगाए गए कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में एम.एफ.ए. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के 50 चित्र एवं 10 मूर्तिकला का प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनी में ऋतिक जायसवाल ने नंदी को कदम बढ़ाते हुए दर्शाया है, जो काशी का विकास को दर्शाता है। अलंकारिता शर्मा ने काल भैरव को शिव के रूप में दर्शाया है। आंचल दोहरे ने एक भिखारी को खाना खाते हुए दिखाया है। मनीष सरोज एवं नितेश ने गणेश जी की कृति को म्यूरल पद्धति में बनाया। वंदना ने महिलाओं को प्रतीक्षा करते हुए दिखाया। आशुतोष पांडे ने प्रभु श्रीराम को बाण चलाते हुए एक्रेलिक रंगों से दर्शाया। जय गुप्ता ने जल रंग द्वारा वाराणसी घाट को दर्शाया है। तेज बहादुर ने मूर्तिकला के माध्यम से परिवार जल पर्यावरण वाराणसी घाट शिवशक्ति ने मां बच्चा मूर्ति का निर्माण किया है। सपना मौर्या ने रिलीफ मूर्ति में मां चंद्रघंटा मां दुर्गा नवदुर्गा मां काली की कृति में अपने अभिव्यक्ति को साकार किया है। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा ने महामहिम को अंगवस्त्रम एवं गुलदस्ते देकर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। विभाग के छात्र अनु चौहान ने पहाड़ी शैली में बनाए गए म्यूरल सूर्य देव की कृति भेंट की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी डॉ. रामराज डॉ. शत्रुघ्न प्रसाद डॉ. मदन लाल गुप्ता डॉ. सविता यादव शालिनी कश्यप एस एंजेला देवयानी राय प्रवीण प्रकाश हिमांशु आदि उपस्थित रहे।
काशी विद्यापीठ महामहिम राज्यपाल ने ललित कला विभाग में किया कला प्रदर्शनी का अवलोकन
Related Posts
Add A Comment