वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 के लिए जिन स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा नहीं हुई थी, उन सभी की प्रवेश काउंसिलिंग 18 व 19 सितंबर को होगी। कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि काउसिंलिंग के बाद अर्ह अभ्यर्थियों को फीस जमा करने के लिये पंजीकृत मोबाइल नं० पर सूचना प्रेषित की जायेगी। अगर कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में फीस जमा नहीं करता है तो उसकी सीट निरस्त मानी जायेगी। प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन उनके पाठ्यक्रम से सम्बन्धित विभाग में सम्पन्न किया जायेगा। भौतिक सत्यापन के उपरान्त फीस जमा करने की तिथि प्रोविजनल प्रवेश सूची में दी जाएगी। पाठ्यक्रमों में काउसिंलिंग हेतु विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mgkvp.ac.in पर उपलब्ध है।
काशी विद्यापीठ : स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग 18 व 19 सितंबर को
Related Posts
Add A Comment