काशी सहोदया सी बी एस ई एवं जी एन आई ओ टी के संयुक्त तत्वधान में शिक्षा विभूति सम्मान समारोह का अयोजन उदय प्रताप पब्लिक स्कूल के सभागार में किया गया जिसमें वाराणसी एवं आसपास के जिलों के लगभग 150 प्रधानाचार्यो को शिक्षा विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया, काशी सहोदया की प्रेसिडेंट संगीता कुमार जी ने बताया कि हम इस तरह का प्रोग्राम हर साल अपने प्रधानाचार्ययों एवं अध्यापकों के सम्मान के लिए करते हैं और इसमें जी एन आई ओ टी का संपूर्ण सहयोग मिलता रहता है और मैं विश्वास दिलाती हूं कि जी एन आई टी के साथ काशी सहोदय का संबंध हमेशा ऐसे ही बना रहेगा, किसी विशेष कार्यवस इस कार्यक्रम में काशी सहोदया के लक्ष्मण जी उर्फ जी एन आई टी के काजू बाबा की कमी सभी ने महसूस किया ।एडवाइजर उमेश सिंह उर्फ काजू बाबा जी ने बताया कि हमारे सीईओ स्वदेश कुमार सिंह जी ने अपने संदेश में बधाई एवं शुभकामनाएं भेजी है और यह विश्वास दिलाया है कि हम कोशिश करेगे कि अगले वर्ष से काशी सहोदया के शिक्षा विभूति सम्मान समारोह का जी एन आई टी आयोजन स्वयं करें। और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु जो भी करना पड़ेगा वह भी करेंगे और आप लोगों के सम्मान के लिए समय-समय पर भी आयोजन करते रहेंगे।। इस अवसर पर काशी सर्वोदय के संरक्षक गनेश सहाय , सचिव तरूण रुपानी सर, प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह किरण सिंह उपांशु सिंह आलोक श्रीवास्तव प्रिया सिंह सुनीता सिंह रितेश मिश्रा शोभा सिंह डॉ अजय पांडे डा ए पी गौड़ एवं विभिन्न स्कूलों से आए प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।। कार्यक्रम का संचालन तरुण रुपाणी सरवन प्रिया मैडम ने किया।
काशी सहोदया सीबीएसई एवं जीएनआईओटी के संयुक्त तत्वधान में शिक्षा विभूति सम्मान समारोह का अयोजन
Previous Articleभक्ति के माध्यम से राष्ट्र को शक्ति देने का प्रयास
Next Article विधायक नीलकंठ तिवारी ने नाविकों में बांटा डस्टबीन
Related Posts
Add A Comment