ग्रीन वैली इंग्लिश स्कूल, (सी0 बी0 एस0 सी0) की 10वीं एवं 12वी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया।
12वीं के मानविकी में माही राय ने 98% अंक तथा 10वीं की छात्रा साक्षी प्रिया ने 98.4% अंक से जिले के अव्वल विद्यार्थियों की श्रेष्ठता सूची में नामांकित हुई। हाईस्कूल में 27 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया तथा 85 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किये है।

विगत वर्षों की तरह इस वर्ष का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा है। साथ ही साथ ज्यादातर बच्चों ने किसी न किसी विषय में 100 नंबर ला कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डा० अनिल कुमार सिंह जी थे जिन्होने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी और उन्हे निरंतर आगे बढने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबन्धक डा0 राकेश सिंह जी ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की लगन, शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है। हम सभी को इन विद्यार्थियों पर गर्व है।
समारोह का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।