वाराणसी: कबीर चौरा लहुरावीर मार्ग पर पुनः सड़क घंसने की शिकायत सपाजनो ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयो एवं जल कल के महाप्रबंधक से किया है। सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा विश्वकर्मा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयो एवं जल कल के महाप्रबंधक को फोन कर बताया कि कबीर चौरा से लहुराबीर मार्ग पर नागरी नाटक मंडली के समीप पुनः सड़क काफी गहरे आकार मे घंसने के कारण कभी भी भीषण दुर्घटना घटित हो सकती है। सपा नेता विष्णु शर्मा विश्वकर्मा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयो से कहा कि उसी स्थान पर बार बार सड़क धंसने की शिकायत को गंभीरता से नही लिया जा रहा है। उन्होने जलकल के महाप्रबंधक से कहा कि उक्त मार्ग पर बार बार सड़क धंसने का कारण पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होने ही मुख्य वजह है जब तक पाईप लाईन की समस्या को दुर नही किया जाएगा तब तक समस्या का निराकरण संभव नही हो सकता सपा नेता विष्णु शर्मा ने जल कल के महाप्रबंधक से मौके पर स्थलीय निरिक्षण कर स्थाई समस्या का निराकरण करने के लिए कहा है। जल कल के महाप्रबंधक जल्द स्थलीय निरिक्षण करने का भरोसा दिया है।
Related Posts
Add A Comment