मिस फेयरवेल आस्था तो मिस्टर फेयरवेल बने सचिन।
वाराणसी काशी विद्यापीठ के महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान में रविवार को एमए जेएमसी द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों द्वारा चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। मिस फेयरवेल आस्था तो मिस्टर फेयरवेल सचिन बने और मिस्टर परफेक्ट आशुतोष त्रिपाठी एवं मिस परफेक्ट का ख़िताब विदुषी को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पत्रकारिता संस्थान के निदेशक डॉ. नागेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि अगर इस संस्थान से कोई छात्र जाए तो इस संस्थान की मर्यादा अपने साथ ले जाए क्योंकि महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान का परिचय यहाँ के छात्रों के आचरण से ही होता रहा है। डाॅ. नागेंद्र ने द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों को संस्थान के प्रति जिम्मेवारियों के बारे में बताया। आगे डाॅ. वशिष्ठ नारायण सिंह ने संस्थान के आदर्शो को सदैव याद रखने के लिए कहते हुए विदाई पाने वाले छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनायें भी दीं। कार्यक्रम का संचालन आलिया खान कौशिक दुबे एवं धन्यवाद ज्ञापन किशन मौर्य ने किया। इस अवसर पर डॉ. संतोष मिश्र डॉ. जयप्रकाश डॉ. जिनेश डॉ. देवाशीष डॉ. हरिकेश एवं आकांक्षा वंदना अनिशा संस्कृति अंकिता कोमल अनुष्का दीपक सचिन पंकज आशुतोष प्रियांशु अभिजीत सावन संतोष श्रेया अदिति शालिनी सोनी सुप्रिया रवि आदि छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।