वाराणसी काशी खण्ड के पंचकोशी परिक्रमा के अंतिम पड़ाव कपिलधारा स्थित कपिलेश्वर महादेव का वार्षिक श्रृंगार श्री हैहयवंशीय क्षत्रिय कसेरा महासभा द्वारा किया गया। कपिलेश्वर महादेव का अभिषेक श्रृंगार एवं रामायण पाठ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम उपरान्त भण्डारा का आयोजन किया गया।
उक्त मौके पर महामंत्री मनोज सिंह कसेरा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे समाज द्वारा जन कल्याण व विश्व शांति के उद्देश्य से कपिलधारा स्थित कपिलेश्वर महादेव जी का श्रृंगार रुद्राभिषेक हुआ प्रसाद भंडारा का आयोजन किया जा रहा है सावन के महीने में काशी में रुद्राभिषेक करने का विशेष महत्व व फल प्राप्त होता है
उक्त अवसर पर समाज के पदाधिकारी गुंजन सिंह कसेरा मनोज सिंह संजय कसेरा अशोक वर्मा प्रवीन कसेरा राजेश कसेरा बुद्धुलाल अरुण कसेरा शिव कसेरा पप्पू वर्मा राजेश सिंह राजकुमार राजूमनोज गुड्डू राजबीर नवीन कसेरा गंगाराम सुमित रविशंकर आलोक कसेरा सहित समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ महिलाये बच्चे भी उपस्थित रहे।
जनकल्याण व विश्व शांति के उद्देश्य से श्री हैहयवंशीय क्षत्रिय कसेरा महासभा द्वारा कपिलेश्वर महादेव का दिव्य श्रृंगार – मनोज सिंह कसेरा
Related Posts
Add A Comment