आज जनेश्वर मिश्र ‘छोटे लोहिया’ की जयंती पर पंडित ब्रजनाथ छात्रावास में बी एच यू में एक विशेष श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर रंजीत यादव माधव (प्रत्याशी स्नातक एमएलसी वाराणसी खंड)ने जनेश्वर मिश्र ‘छोटे लोहिया’ के विचारों और जीवन पर प्रकाश डाला रंजीत माधव ने कहा ,जनेश्वर मिश्र ने समाज के हर वर्ग, विशेषकर गरीब और शोषित वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष किया। वे समाजवाद के पक्षधर थे और उनका मानना था कि समाज में हर व्यक्ति को समान अवसर मिलना चाहिए, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म, या वर्ग का हो।
इसी क्रम में BHU छात्रनेता अभिनव पांडेय सरकार ने कहा की लोहिया जी ने कई बार कहा है कि यदि किसानों और श्रमिकों की हालत बेहतर नहीं ,होगी, तो देश का समग्र विकास संभव नहीं है।
इस अवसर पर शशांक राय ,पुनीत सिंह ,,अभिलाष यादव,प्रतीक यादव ,सौरभ, चंदन,आदि लोग उपस्थित रहे