वाराणसी: आज फ्रांस के प्रेज़ीडेन्ट इमैनुएल मैक्रोन ने फ्रांस के ल्योन स्थित एलडीएलसी एरिना में एक भव्य उद्घाटन समारोह के दौरान 47वीं वर्ल्डस्किल्स प्रतियोगिता का आधिकारिक उद्घाटन किया। श्री जयंत चौधरी, राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भी इस अवसर पर मौजूद रहे, मंत्री जी ने भारतीय टीम के युवा प्रतिभागियों से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया। दुनिया भर से आए 13000 से अधिक उपस्थितगणों के बीच, भारतीय टीम ने वर्ल्डस्किल्स 2024 में उल्लेखनीय छाप छोड़ी।
इस विश्वस्तरीय कौशल मंच पर टीम से मुलाकात करते हुए श्री जयंत चौधरी, राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमारे 60 युवा चैम्पियन 52 प्रकार के कौशल में मुकाबला करने जा रहे हैं, ये सिर्फ प्रतिभागी नहीं बल्कि बदलावकर्ता हैं, वे अपने कौशल, इनोवेशन और मजबूत इरादे के साथ भविष्य को नया आयाम देने के लिए अग्रसर हैं। विश्वस्तरीय मंच पर गर्व के साथ मार्च करते हुए उन्हें लाईव देखना मेरे लिए यादगार अनुभव है, यहां मैने महसूस किया है कि भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले युवकों ओर युवतियों के लिए ये पल कितने खास हैं।’’
विशेष औपचारिक परिधान में उन्होंने विश्वस्तरीय मंच पर देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, उत्कृष्ट शिल्प कौशल और परिधानों की भव्यता का प्रदर्शन किया।