हापुड़ (मनीष कुमार) जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में जेएमएस खेल संगम 2025 स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता के तृतीय दिवस में कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ संदीप त्यागी क्षेत्रीय सहसंयोजक क्रीड़ा भारती, जिला कबड्डी सचिव पुनीत कुमार तेवतिया, एडवोकेट दीपक चौहान, क्रीड़ा भारती के मेरठ प्रांत अध्यक्ष विशाल मित्तल, एसएससी पीजी कॉलेज के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ सुदर्शन त्यागी, क्रीडा भारती के जिला सहमंत्री मनोज अग्रवाल, प्रदेश सचिव समाजवादी शिक्षक प्रकोष्ठ मोहित राघव, मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा, स्कूल के निदेशक डॉ आयुष सिंघल, प्रधानाचार्य डॉ निधि मालिक और जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा रहे। इस प्रतियोगिता में सेंट एंथोनी स्कूल, आर एस एम स्कूल सिंभावली, बीआर इंटरनेशनल स्कूल, जे पी एस कस्तला, के वी एन मुरादनगर, कृष्णा पब्लिक स्कूल मेरठ, विकास डिफेंस एकेडमी बाबूगढ़, ब्रह्मा देवी हापुड आदि स्कूलों के लगभग 600 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। डॉ संदीप त्यागी क्षेत्रीय सहसंयोजक क्रीड़ा भारती ने खेलें तथा खेलों के माध्यम से स्वस्थ
Related Posts
Add A Comment

