हापुड़ (मनीष कुमार) जेएमएस वर्ल्ड में जेएमएस एनुअल एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें अन्तरस्कूलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तहत 38 विद्यालयों के लगभग 450 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम के शुभारंभ पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आयुष सिंघल, सेक्रेटरी डॉ रोहन सिंघल एवं प्रधानाचार्य डॉ. निधि मलिक ने सभी आगंतुकों का स्वागत एवं सम्मान प्रतीक भेंट कर अभिनंदन किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला क्रीड़ा अधिकारी अरुण, सचिव पंजाबी संभा हापुड़ कणिक केहर, भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भारत व भारतीय दलित पिछड़ा वर्ग उत्तर प्रदेश अध्यक्ष दीपक चन्द्रा, जिला हैंडबॉल सचिव डॉ. डॉली त्यागी, पार्षद मोनू बजरंग, क्रीड़ा भारती नगर पिलखुवा अध्यक्ष राजेंद्र राठी, ज़िला मंत्री मनप्रीत खैरा उपस्थित रहीं मुख्य अतिथि एल ज़िला क्रीड़ा अधिकारी अरुण ने कहा कि जेएमएस वर्ल्ड स्कूल समय-समय पर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणादायक आयोजन करता रहता है। वहीं डॉ. डॉली त्यागी ने कहा कि हमें 2036 ओलंपिक की तैयारी आज से ही प्रारंभ करनी चाहिए, ताकि हम भविष्य में देश को गौरवान्वित कर सकें स्कूल के स्पोर्ट्स ऑफिसर दीपांशु गर्ग ने प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए विभिन्न आयु वर्गों के परिणाम आयु वर्ग 16 (बालक वर्ग – 400 मीटर दौड़) आतिफ़ अयान देव आयु वर्ग 14 (बालिका वर्ग – गोला फेक) दृष्टि त्यागी शगुन पूनिया खुशी आयु वर्ग 12 (बालिका वर्ग – भाला फेक) यशिका कपूर अंशिका त्यागी जिया कपूर आयु वर्ग 12 (बालक वर्ग – भाला फेक) यश शर्मा आयु वर्ग 12 (बालिका वर्ग –100 मीटर दौड़) वेदिका देवांशी गुरवानी आयु वर्ग 12 (बालक वर्ग –100 मीटर दौड़) हिमांशु अक्ष सागर आयु वर्ग 14 (बालिका वर्ग – चक्का फेक) शगुन चंचल आयु वर्ग 16 (बालिका वर्ग – डिस्कस थ्रो) आशु काकुल हरमन आयु वर्ग 18 (बालिका वर्ग – डिस्कस थ्रो) ईशु मावी सौम्या चौधरी अंशिका आयु वर्ग 16 (बालक वर्ग –800 मीटर दौड़) हर्षित दीपांशु सक्षम आयु वर्ग 16 (बालिका वर्ग –800 मीटर दौड़) प्रांशी मानवी पालक भाटी नंदनी कार्यक्रम के समापन पर मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आयुष सिंघल एवं प्रधानाचार्य डॉ. निधि मलिक ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अंकुर, अमित, मनोज, मनप्रीत खेरा नीरज, अवनीश, सचिन, एवं नितिन आदि का विशेष सहयोग रहा।
Previous Articleभारती एयरटेल में शीर्ष नेतृत्व स्तर पर परिवर्तन की घोषणा
Related Posts
Add A Comment

