वाराणसी: जेएसडब्यू एमजी मोटर इंडिया ने ड्राईवी.भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों ईवी के लिए इनोवेशन की एक श्रृंखला को पेश किया इस कार्यक्रम का आयोजन कंपनी की ओर से भारत मंडप नई दिल्ली में विविधतापूर्ण ऑटोमोटिव और ईवी ईकोसिस्टम के अग्रणी इंडस्ट्री खिलाड़ियों के साथ मिलकर किया गया था अपनी तरह का पहला यह कार्यक्रम ईवी तकनीक को आगे बढ़ाने और इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने के साथ परेशानी मुक्ती स्वाामित्व अनुभव प्रदान करने के लिए मजबूत ईवी बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए निर्माताओं की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है इस कार्यक्रम में एमजी को लॉन्च किया गया जो एक ओईएम की ओर से इंडस्ट्री का पहला और सबसे बड़ा चार्जिंग प्लेटफॉर्म है प्रोजेक्ट रिवाइव कारों के अलावा ईवी बैटरी को पुन: उपयोग करने पर केंद्रित है ईवीपीडिया इलेक्ट्रिक कार यूजर्स के लिए भारत का पहला समर्पित शैक्षणिक और जानकारी भरा प्लेटफॉर्म एमजी-जियो इनोवेटिव कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म जो आने वाले सभी एमजी वाहनों के लिए एक स्टैंडर्ड तौर पर मौजूद होगा
जेएसडब्यू एमजी मोटर इंडिया ने ड्राईईवी.भारत में किए ईवी ईको सिस्टम में कई इंडस्ट्री फर्स्टु फीचर्स लॉन्च
Related Posts
Add A Comment