हापुड़ (मनीष कुमार) रोटरी क्लब सेंट्रल व रोटरी क्लब ईलाइट द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर और थैलासीमिया स्क्रीनिंग कैंप में जनसहभागिता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। इस पुनीत कार्य में जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन् ने न केवल सक्रिय भागीदारी निभाई, बल्कि आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका भी अदा की।
शिविर का शुभारंभ 10:00 बजे हुआ, जिसमें जे०एम०एस० ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ. आयुष सिंघल एवं सचिव डॉ. रोहन सिंघल, रोटरी क्लब हापुड़ सेंट्रल के प्रधान अनुज शर्मा, रोटरी क्लब हापुड़ एलीट के प्रधान सन्नी अग्रवाल जी ने चीफ गेस्ट PDG रमेश अग्रवाल व् गेस्ट ऑफ़ ऑनर AG सचिन चौधरी और सभी रोटरी क्लब के सदस्यों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब हापुड़ सेंट्रल से अनुज शर्मा प्रधान, वेद अरोरा कोषाध्यक्ष, विनीत अग्रवाल, मुकेश गर्ग, हरीश छाबड़ा, विपिन सचदेवा, डॉo अशोक ग्रोवर, पवन गर्ग, नितिन गुलाटी, नवीन जिंदल, रमेश अग्रवाल जी व रोटरी क्लब हापुड़ एलीट से शिन्नी अग्रवाल प्रधान पारित अग्रवाल सेक्रेटरी ये सभी सदस्य मौजूद रहे।
शिविर में जे०एम०एस० परिवार के छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संध्या तक 100 से अधिक यूनिट रक्त का संग्रह किया गया, जो ज़रूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगा।
डॉ. रोहन सिंघल ने रक्तदान के वैज्ञानिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा रक्तदान शरीर में नए रक्त निर्माण की प्रक्रिया को सक्रिय करता है। यह न केवल दूसरों के जीवन को बचाता है, बल्कि स्वयं के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र युक्त कार्ड प्रदान किया गया, जो यह सुनिश्चित करता है कि आवश्यकता पड़ने पर उनके परिवार को रक्त उपलब्ध कराया जाएगा। यह सुविधा रक्तदाताओं के प्रति संस्थान की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है शिविर में चिकित्सा टीमों ने पूरी सतर्कता और सुरक्षा के साथ रक्त संग्रह किया। आयोजन स्थल पर स्वास्थ्य जांच, जलपान एवं विश्राम की समुचित व्यवस्था की गई थी इस आयोजन ने समाज में सेवा, सहयोग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स,हापुड़ ने रक्तदान शिविर आयोजित कर सिद्ध किया कि शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व निभाना भी उनकी प्राथमिकता है
Related Posts
Add A Comment