Varanasi: पार्वती वेलफ़ेयर सोसाइटी द्वारा डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा में उत्तर प्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग सीजन 3 के अंतिम चयन परीक्षण सम्पन्न हुआ।
आज प्रातः से ही विभिन मण्डलो में पूर्व में हुवे चयन प्राचीन परीक्षण से चयनित खिलाड़ी वाराणसी के डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स स्टेडियम में अपनी उपस्थिति पार्वती वेलफ़ेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय सचिव महेन्द्र गुप्ता को दी। पूर्व में लिए गए चयन स्थानों ( नोएडा, कानपुर, आगरा, लखनऊ, मोरादाबाद, मेरठ, वाराणसी तथा गोरखपुर) से च्यान्तित लगभग 150 खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। उक्क्त लीग सीजन 3 उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ से अनुमति प्राप्त है। मुख्य लीग का उद्घाटन 19 जनवरी से 26 जनवरी 2025 को वाराणसी के द संपूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स सस्टेडियम सिगरा में होना है। जिसमे 6 टीमो का गठन कर 5 लाख का पुरस्कार राशि के लिए टीम संघर्ष करने मैडम ने उतरेंगई, जिसमे प्रदेश के पूर्व एवं वर्तमान राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप संतोष ट्रॉफी का प्रतिनिधितया करने वाले अनुभवी खिलाड़ी भाग ले रहे है। साथ ही प्रदेश के अंतरर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी अपने कलात्मक खेल दिखाने को बेताब है।
उक्क्त चयन को सम्पन्न करने में शहर के जाने माने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के प्रक्षिणो के अपनि अनुभवी पारखी नज़रो से देखा जिसमे मुख्य रूप से सर्वश्री शम्सी रज़ा, मुस्ताक अली, विनोद कुमार कंनजिया, भैरव दत्त, प्रवीण सिसोदिया मेरठ, सकचिन श्रीवास्तव (वाराणसी), मुरली मनोहर (वाराणसी) सफीर अहमद (मुगलसराय) प्रहलाद रावत (गाज़ियाबाद)।