वाराणसी: 13 वीं स्वर्गीय दुर्गावती देवी स्मृति ईन्टर स्कूल एवम सीनियर डिस्ट्रिक्ट कैरम चैम्पियनशिप के अन्तर्गत कल देर रात में सम्पन्न हुये। सीनियर ग्रूप के महिला पुरूष वर्ग फाइनल में अंजली केशरी और कृष्ण दयाल यादव विजेता का खिताब हासिल करने में सफल रहे।
ईन्टर स्कूल की प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद खेले गये सीनियर ग्रूप के मैचों को देर रात तक अंतिम रूप दिया जा सका जिसके अन्तर्गत लीग कम नॉकआउट आधार पर हूये मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे ।
पुरूष वर्ग के फाइनल में वर्तमान डिस्ट्रिक्ट चैम्पियन कृष्ण दयाल यादव ने लम्बे समय बाद फाइनल में पंहुचे सीनियर खिलाड़ी पूर्व डिस्ट्रिक्ट चैम्पियन अश्वनी चक्रवाल को तीन संघर्षपूर्ण सेटों में 21=11,6=21 और 22=17 से पराजित किया तो वहीं महिला वर्ग में वर्तमान डिस्ट्रिक्ट चैम्पियन अंजली केशरी ने पहली बार फानल में पंहुची सौम्या यादव को सीधे दो सेटों में 24=14और 25=11 से पराजित कर विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाने में सफल रहीं।
इससे पूर्व खेले गये पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मैचों में अश्विनी चक्रवाल ने शिवदयाल यादव को 25=15,35=10 से और कृष्ण दयाल यादव ने जमुनाधर उर्फ झुनझुन गुप्त को 24=19 25=11 से पराजित किया। और महिला वर्ग के सेमीफाइनल मेसौम्या ने रितम्भरा को 25=23,21=20 से और अंजली केशरी ने कामना गुप्ता को 18=23,19=18 और 25=13 से पराजित कर फाइनल मे जगह बनाने में सफल रहीं।
इससे पूर्व आज ही खेले पुरूष वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैचों मेंल झुनझुन गुप्त ने विनोद यादव को कृष्ण दयाल यादव ने प्रियान्शू यादव को अश्विनी चक्रवाल ने गौरव गुप्त को तथा शिवदयाल यादव ने अशोक सिंह को हरा कर सेमीफाइनल पंहुचने में सफल रहे थे।
सीनियर वर्ग के मैच समाप्ति के तुरंत बाद में देर रात को हुये पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन केअध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने सफल प्रतिभागियों को ट्राफी और सर्टिफ़िकेट देकर पुरस्कृत किया। और इस अत्यंत सफल प्रतियोगिता आयोजन के लिये आयोजन सचिव अश्वनी चक्रवाल चीफ रेफरी रमेश कुमार वर्मा उप प्रधान निर्णायक रवि आर्या और मैचों का कुशल संचालन करने के लिये सहायक अशोक कुमार सिंह कामना गुप्ता तथा रेणुका राय रीनी श्रीवास्तव की देखरेख में पैनल अम्पायर श्रीप्रसाद जमुनाधार उर्फ झुनझुन गुप्ता अभिषेक विश्वकर्मा अजमल वारसी प्रशांत कुमार विनोद यादव अंजली गुप्ता शिवदयाल यादव रामदयाल यादव प्रियान्शू यादव हरियाली सिंह रिताम्भरा और अश्वनी मोर्या तथा वैभव सिंह नूरैन खान हर्षित केशरी आदि के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
तेरहवी स्वर्गीय दुर्गावती देवी स्मृति ईन्टर स्कूल और सीनियर डिस्ट्रिक्ट कैरम प्रतियोगिता के सीनियर ग्रूप के भी मैचेज सम्पन्न
Previous Articleएनडीआरएफ ने दिया जल आपदा बचाव प्रशिक्षण
Related Posts
Add A Comment