Varanasi: दशाश्वमेध क्षेत्र पूर्वांचल एवं वाराणसी का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है जहां लाखों में तीर्थयात्रियो एवं व्यापारियो का आना जाना रहता है , बिजली कटौती से क्षेत्र का व्यापार बहुत ज़्यादा प्रभावित हो रहा है एवं सायं एवं रात्रि में कटौती से तीर्थयात्रियों का चैन स्नैचिंग एवं पाकेटमारी भी हो रही है , ऐसी स्थिति में बिजली विभाग को आगाह कराया गया की यदि बिजली कटौती नहीं रोकी गई तो मजबूर होकर दशाश्वमेध के व्यापार मार्केट को बंद कराया जायेगा। विरोध प्रकट में संरक्षक नारायण खेमका अशोक जायसवाल अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान महामंत्री दीपक वासवानी सुशील मोहनानी जयकिशन खत्री अनिल सेठ अन्नू मन्नु जेसवानी प्रेम पेशवानी विनय यादव महेश पोद्दार श्याम साहू कन्हैया टेकचंदानी दीपक चंदानी संतोष यादव हिमांशु खानचदानी सुमित खान चंदानी कमल कलवानी नितेश नर्सिंघानी हिमांशु खान चंदानी मौजूद रहे|
दशाश्वमेध क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा विगत महीनो से लगातार बिजली कटौती से परेशान होकर गोदौलिया से दशाश्वमेध क्षेत्र में एक जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया गया
Related Posts
Add A Comment