
अपने उद्देश्य में सफल रहा खादी एवं ग्रामोद्योग तथा एक जनपद एक उत्पाद उत्सव 2025-26
खादी एवं ग्रामोद्योग तथा एक जनपद एक उत्पाद उत्सव 2025 “मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी” का हुआ सफल शानदार समापन
खादी एक वस्त्र ही नहीं अपितु विचार धारा है
खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के उद्देश्यों को साकार व सफल बनाने की प्रतिबद्धता – यू.पी सिंह
हर इच्छुक हाथों को काम मिले, इस दिशा में खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड सक्रिय – यू.पी सिंह
10 दिनों में 2.23 करोड़ की हुई बिक्री – यू.पी सिंह

वाराणसी 29 दिसम्बर 2025 :
उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा अर्बन हॉट प्रांगण चौकाघाट वाराणसी में आयोजित खादी एवं ग्रामोद्योग तथा एक जनपद एक उत्पाद उत्सव 2025-26 “मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी” (दिनांक–20 दिसम्बर 2025 से 29 दिसम्बर 2025 तक) मा0 विधान परिषद सदस्य द्वारा गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व खादी उत्पादकों, दुकानदारों को सराहा व
माटी कला टूल्स किट वितरण योजना अंतर्गत चाक के 50 लाभार्थियों व पगमिल के 9 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया मंडल स्तरीय पुरस्कार योजना अंतर्गत तीन लाभार्थियों को चेक प्रदान किया गया।
प्रदर्शनी में लगे विभिन्न स्टालों के उत्पादों के अवलोकन व महत्व पर चर्चा किया गया।
श्री धर्मेंद्र राय मा0 सदस्य विधान परिषद ने कहा कि खादी एक वस्त्र ही नहीं अपितु विचार धारा है। आज शासन–प्रशासन खादी बोर्ड की विभिन्न योजनाओं में युवाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर कर उन्हें रोजगार हेतु अनुदान प्रदान कर रहा है। खादी मेला में प्रदेश व देश के विभिन्न हस्तशिल्प उद्योगों को एक मंच मिल रहा है। उन्होंने बताया कि वाराणसी संत कबीर दास जी की भी धरती है जो संत होने के साथ साथ कर्म से बुनकर भी थे प्रजापति समाज आज मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए पत्थर की चाक के स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक चाक का वितरण जो आज माटी कला बोर्ड व ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया गया उनके कार्य क्षमता में वृद्धि के साथ साथ कार्यों में नयापन भी आया लाया है।
उन्होंने ग्राहकों से अपील की कि वे स्थानीय भाइयों आजीविका को बढ़ावा देने हेतु अपने मनपसंद की चीजों को खरीदें। उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर महत्व देते हुए बताया कि खादी बोर्ड के विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा युवाओं को रोजगार देने पर बल दिया गया। उन्होंने ग्राहकों को धन्यवाद दिया कि आप सब खादी को अपनाकर अपनी आवश्यकता व पसंद की चीजों की खरीद कर अपने उत्पादक भाई–बहनों के हाथों को मजबूती दे रहे हैं।
श्री उमेश कुमार सिंह अपर आयुक्त (उद्योग) वाराणसी ने कहा कि खादी प्रदर्शनी द्वारा वोकल फॉर लोकल व ओडीओपी योजनाओं को बल मिला है। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी यू. पी. सिंह ने अतिथियों व ग्राहकों को आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि 20 दिसम्बर 2025 से 29 दिसम्बर 2025 तक आयोजित 10 दिवसीय खादी मेले के द्वारा खादी के उत्पादों, स्थानीय हस्तशिल्प व खादी विचार धारा का प्रचार–प्रसार किया गया। उन्होंने बताया कि आयोजित बृहद प्रदर्शनी में लगे 125 स्टालों पर खादी उत्पाद सूती खादी, ऊनी खादी, पोली खादी, सिल्क के वस्त्र, रेडीमेड वस्त्र, जूट के खादी बैग, वूलन प्रोडक्ट, अचार, मुरब्बा, नमकीन, अगरबत्ती, साबुन, कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स व मखाना इत्यादि उत्पादों की 2.23 करोड़ रुपए की बिक्री हुई। प्रत्येक दिन सायंकाल आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोकगीत, भजन, कवि सम्मेलन अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के विचारों, मूल्यों उद्देश्यों का प्रचार–प्रसार किया गया। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी ने उपस्थित मीडिया बंधुओं को सम्मानित करते हुए उनका आभार व धन्यवाद दिया कि उनके द्वारा खादी उत्सव को लगातार 10 दिनों तक व्यापक रूप से प्रचार–प्रसार किया गया।
कार्यक्रम में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, चंदौली श्री गिरजा प्रसाद यादव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, जौनपुर श्री वी. के. सिंह, ग्रामोद्योग अधिकारी भदोही श्री राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक अमन, पवन एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी, पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
यू.पी सिंह

