वाराणसी: सीपीसी रिसाइक्लो पाॅवर ब्रह्मराष्ट्र एकम और रोटरी उदय के संयुक्त तत्तवावधान मे सीपीसी प्लांट मोहनसराय पर आजादी के 77 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान करके मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्मराष्ट्र एकम के संस्थापक डॉ सचिन सनातनी ने ध्वजारोहण करके सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही कहा कि
देखते देखते सीपीसी का परिवार आज लगभग बीस वर्ष का होने जा रहा है आज सीपीसीपी परिवार में लोग 100 से ज्यादा लोग जुड़े हैं आज भारतीय मां की सम्मान करना हमारा दायित्व है। क्योंकि इसी आबोहवा में हम सांस ले रहे है नारंगी त्याग की भावना को सफेद रंग शांति का प्रतीक है और हरा रंग स्वतंत्रता और प्रकृति जैसे स्वतंत्र रहने के लिए प्रदर्शित करता है।
स्वतंत्रता संग्राम में सबका अपना अपना बलिदान रहा है राजगुरु भी लगे थे विद्यार्थी भी लगे थे राजनेता भी लगे थे ईंट ईंट जोड़ करके इमारत खड़ी होती हमे गर्व है कि हम उस देश के वासी है जहां मां गंगा और साथ ही बाबा काशी विश्वनाथ का निवास स्थान है। आज़ादी का ये पर्व सभी धर्म जाति व समुदाय को एकजुटता के सूत्र में बांधने का दिन है। आज इस राष्ट्रीय पर्व के दिन मैं हमारे वीर जवानों शत शत नमन करता हूं जिन्होंने देश की रक्षा के लिए बलिदान किए और आज भी वीर जवान सीमा पर खड़े हैं। एक ध्वजारोहण के मौके पर विशिष्ट अतिथि रविंद्र नाथ मिश्र ने कहा कि हम लोग सौभाग्य शाली रहे कि हम लोग आजादी के बाद जनम लिया और इस खुले हवा में सांस ले रहें हैं उन अमर शहीदों के कारण सीपीसी एक पूरा परिवार है और सबके साथ से यह छोटा सा पौधा एक बरगद का पेड़ बन जाएगा सभी बच्चो को मेरा आशिर्वाद मेरा प्यार। सीपीसी के संस्थापक समाजसेवी डॉ सचिन मिश्र जी ने कहा कि हम लोग दो तरीके से आजाद होते है। पर मानसिक विचारो से आज भी हम गुलाम है सकारात्मक विचार न रख के नकारात्मक विचार रखते हैं जिसमे हमारा ही जीवन खोखला होते जाता है। इसीलिए देश के आजादी के साथ साथ विचारो की भी आजादी आवश्यक है। इस आजादी के जश्न की बहुत बहुत शुभकामनाएं हमे अपने देश को अखंड भारत और सशक्त भारत के रूप में लेकर चलना है। प्रिया मिश्रा कुशाग्र मिश्र उपस्थित रहें। रो.। डॉ सचिन सनातनी ने कहा कि कोरोना काल के समय से ब्रह्मराष्ट्र एकम नर सेवा नारायण सेवा के भाव से अनेकों कार्य कर रही है और अब तक अनवरत जारी है। सीपीसी प्लांट से अनिल सिंह तुफैल अहमद संतोष कश्यप सुजीत अधिकारी राकेश गुप्ता राजू राजभर राजेश कुमार पांडेय भानू श्रीवास्तव आदित्य सिंह संदीप मिश्र संतोष प्रजापति गोलू अजय पटेल अरविंद सिंह सूर्यप्रकाश प्रकाश मिश्र नितिन सिंह मौजूद रहे।
द्वय सयंत्रो पर ध्वजारोहण कर डॉ० सचिन सनातनी ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
Related Posts
Add A Comment