वाराणसी: बनारस जिले के तमाम इस्लामी धर्मगुरु उलमा की बैठक हुई जिसमें उपस्थित सभी धर्मगुरुओं सदर काजी ए शहर बनारस मौलाना हसीन अहमद हबीबी व मुफ्ती ए बनारस मौलाना मोईनुद्दीन अहमद फारुकी प्यारे मिया व मौलाना अब्दुल मोबीन नोमानी व मुफ्ती गुलाम अहमद अनवर मुफ्ती अब्दुल हादी खान काजी फजले अहमद अल्लामा अंसारुल हक नूरी कारी दिलशाद अहमद रिजवी मुफ्ती मोइनुद्दीन मुफ्ती मोतीउर्रहमान मौलाना याकूब मौलाना आसिफ मौलाना उजैर मौलाना अजहरुल कादरी मौलाना मोहम्मद इलियास मुफ्ती सलाहुद्दीन हाफिज मूसा रजा हाफिज मोहम्मद अली रज़ा अश्फाक अहमद एडवोकेट जुनैद जाफरी एडवोकेट मोहम्मद शाहिद एडवोकेट अमन रजा एडवोकेट सैय्यद असद एडवोकेट अबरार अहमद एडवोकेट शहनवाज खान एडवोकेट मोहम्मद शादाब एडवोकेट पीरजादा मुफ्ती अंजुम रजा हक्कानी मौलाना अखलाक अहमद बरकाती शहाबुद्दीन लोदी मुफ्ती गुलाम मुर्सलीन मरकजी मुफ्ती हसन रजा वहीदी मुफ्ती नवाज़ शरीफ अमजदी मुफ्ती वाजिद अली अमजदी मौलाना गुलाम मोहिउद्दीन की उपस्थिति में सभी ओलमाओं ने सदर काजी ए शहर बनारस मौलाना हसीन अहमद हबीबी के नेतृत्व में तमामी लोगों ने इकट्ठा होकर एक राय से यह निर्णय लिया कि एक प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री उ०प्र० जिलाधिकारी पुलिस महानिदेशक अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एण्ड आर्डर से मिलकर उन्हें संयुक्त रुप से ज्ञापन देकर अपनी आहत भावनाओं से अवगत करायेंगे। यति नरसिम्हानन्द द्वारा गाजियाबाद में दिये गये बयान जो कानूनी परिधि में दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता हैं। धर्मनिरपेक्षता के अधिकारों का सीधा हनन करते हुए दशहरे के पर्व पर रावण दहन के बजाय पैगम्बर का दहन करना चाहिये व अन्य आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है ये अपमानजनक कथन देश की शान्ति व्यवस्था समग्र हित एवं वर्ग विशेष की धार्मिक भावनाओं का अनावश्यक रुप से आहत करने का अपराध है जिसे हर स्तर पर नियंत्रित करना पुलिस व प्रशासनिक अमले की जिम्मेदारी है।
प्रस्तुत ज्ञापन के जरिये आप को सूचित किया जाता है कि समय रहते उपरोक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही अति आवश्यक है नहीं तो हम लोग हर स्तर पर विधि सम्मत कानून के दायरे के अन्दर रहकर हर सम्भव विरोध हेतु तैयार है जिसके लिए जिला इंतेजामिया जिम्मेदार होंगे।
धार्मिक भावनाओं के आहत होने पर इस्लामी धर्म गुरुओं ने यति नरसिंहानंद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की
Previous Articleबरेका में नुक्कड़ नाटक और गहन सफाई से स्वच्छता जागरूकता का संदेश
Related Posts
Add A Comment