नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आज देर शाम कचहरी, भोजूबीर, तहसील क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया गया, जिसके अन्तर्गत नगर आयुक्त द्वारा सफाई एवं मार्ग प्रकाश का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि भोजूबीर सब्जी मंडी में एवं आस-पास के दुकानदारों के द्वारा सड़कों पर कूड़ा एवं सब्जी के छिलके इत्यादि फेंक कर गंदगी कर रहें है तथा सबसे अधिक गंदगी सब्जी विक्रेेताओं के द्वारा की जा रही है। इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त के द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये सभी को सचेत किया गया कि दुबारा गंदगी न करें, अन्यथा कि स्थिति में उनसे जुर्माना वसूलते हुये नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। नगर आयुक्त के द्वारा प्लास्टिक का प्रयोग नही करने के लिये सभी दुकानदारो को निर्देशित किया गया। साथ ही नियमित कूड़ा उठान हेतु सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त द्वारा स्ट्रीट लाइट का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें कहीं-कहीं बन्द लाइट को तत्काल ठीक करने हेतु अधिशासी अभियन्ता (वि0यॉ) को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय अधिशासी अभियन्ता (वि0यॉ0) अजय सक्सेना, वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के प्रबंधक अनूज भाटी, क्षेत्रीय स्वास्य निरीक्षक एवं क्षेत्रीय अवर अभियन्ता, आलोक उपस्थित थे।
नगर आयुक्त ने किया देर शाम निरीक्षण, सड़को ंपर गंदगी फेकने वालों पर बिफरे
Previous Articleस्वनिधि से समृद्धि योजना का प्रथम पुरस्कार नगर निगम, वाराणसी को
Related Posts
Add A Comment