Varanasi: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर जोनल अधिकारी कोतवाली इन्द्र विजय सिंह के नेतृत्व में आज अपराह्न में कोतवाली जोन के अन्तर्गत 25 जर्जर भवनों पर नोटिस चस्पा करायी गयी है। यह कार्यवाही आज की हुई घटना को देखते हुये सुरक्षा कारणों से की गयी है। नोटिस में स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि ‘‘यह भवन जर्जर है, निवास करना असुरक्षित है, कृपया भवन खाली कर सुरक्षित स्थान पर चलें जायें। जिन भवनों पर नोटिस चस्पा की गयी है, इन सभी भवनो के भवन स्वामी को पूर्व में जर्जर भवन होने के सम्बन्ध में नोटिस जारी की जा चुकी है। नगर आयुक्त द्वारा ऐसे सभी भवन स्वामियों से अपील की गयी है कि वे जर्जर भवनों में निवास न करें, जिससे कि उनके जान माल की सुरक्षा हो सके। जर्जर भवनों पर नोटिस चस्पा करने की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
नगर निगम ने कोतवाली जोन के अन्तर्गत जर्जर भवनों पर चस्पा किया नोटिस
Related Posts
Add A Comment