वाराणसी: जवाहर नवोदय विद्यालय गजोखर में आरंभ मुक्केबाजी प्रतियोगिता जो की 23 व 24 जुलाई को संपन्न होगी उसमें रीजनल जोन नवोदय विद्यालय उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के 130 मुक्केबाजों ने भाग लिया। आज इसका उद्घाटन पिंडरा ब्लाक की एसडीएम श्रीमती प्रतिभा मिश्रा के कर कमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने खिलाड़ियों से रिंग के अंदर परिचय प्राप्त कर मुकाबले को शुरू कराया उनके साथ आज के विशिष्ट अतिथि श्री सचिन मिश्रा सनातनी जो कि उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी संघ के उपाध्यक्ष हैं और संजय गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुक्केबाजी प्रतियोगिता आरंभ की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नागेश कुमार मिश्रा जी और स्कूल की उप प्रधानाचार्य श्रीमती कनक पांडे ने खिलाड़ियों ऑफिशियल व अतिथियों का स्वागत व हार्दिक अभिनंदन किया। नवोदय के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।वाराणसी मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह ने प्रथम मुकाबले में रेफरी के भूमिका का निर्वहन करते हुए खिलाड़ियों के बीच में मुकाबला प्रारंभ करवाया। इसमें उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी संघ के निर्णायकों ने जिसमें अरुण शर्मा संजीव कटियार संजय गुप्ता संजीव दीक्षित राजबहादुर अभय कुमार वीरेंद्र मनीष हजारिया आदि ने ऑफिशियल की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। नवोदय के खेल अध्यापकों जिसमें विशेष रूप से जे एन यादव केदार मोहती हेमंत मिश्रा ने अभूतपूर्व योगदान दिया। मंच संचालन श्रीमती पूजा पाल ने किया। मुकाबला के परिणाम इस प्रकार रहे हिमांशु मद्धेशिया मऊ ने अंश दीक्षित हरदोई को अंकों के आधार पर हराया! किशन वाराणसी ने आर्यन तिवारी लखनऊ को अंकों के आधार पर हराया ज्ञानचंद मऊ ने श्याम वाराणसी को आर एस सी के तहत हराया रोशन यादव वाराणसी में अनुराग मुजफ्फरपुर को हराया आशुतोष विश्वकर्मा मऊ ने अंशु कुमार भदोही को हराया इसके अलावा और प्रीतम शौर्य लखनऊ ने शनि मुजफ्फरनगर कृष्ण कुमार लखनऊ राधे कृष्ण मोहन वाराणसी कृष्णा तिवारी हरदोई ने फाइनल में जगह बनाई। समापन समारोह कल 2:00 बजे फाइनल मुकाबले के साथ किया जाएगा इसमें अतिथि के रूप में ओलंपिक ओलंपियन नरेंद्र बिष्ट साईं कोच बी एच यू के द्वारा संपन्न कराया जाएगा यह जानकारी वाराणसी मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह ने दी है।