Varanasi: सी ॰बी ॰एस ॰ई ॰द्वारा आयोजित नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप -2024 में संत अतुलानंद कॉन्वेण्ट स्कूल कोइराजपुर हरहुआ की छात्राओं ने अण्डर -17 बालिका वर्ग के अन्तर्गत रोहतक हरियाणा में गुजरात की टीम को रोमांचक मुक़ाबले में हराते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। देश भर से आई टीमों के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए छात्राओं ने अपनी प्रतिभा के बल पर पूरे दम – ख़म के साथ यह सफलता अर्जित की है। संस्था सचिव राहुल सिंह एवम् निदेशिका डॉ वंदना सिंह ने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नेशनल में प्रतिभाग करना ही सम्मान की बात है ।
संस्था की प्रधानाचार्या डॉ नीलम सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए टीम के कोच अभिजीत सिंह एवम् टीम मैनेजर अपर्णा सिंह के नेतृत्व में भविष्य के लिए वांछित सफलता हेतु आशा व्यक्त की और कहा कि ये सभी खिलाड़ी आगे चलकर देश का नाम रौशन करेंगे।
Related Posts
Add A Comment