चंदासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव हरिशंकर सिंह मुन्ना
ने एशिया के सबसे बड़ी मंडी चंदासी ,चंदौली में पहलगाम में मारे गए आतंकवादियों के द्वारा निर्दोष हिंदुओं की हत्या के विरोध में 12 घंटे चंदासी बंद का आवाहन किया । जिसमें सभी व्यापारी मजदूर ट्रांसपोर्टर ने मिलकर आज इस 12 घंटे की बंदी को सफल बनाते हुए हिंदू मुस्लिम का भाई भाई है इसका संदेश दिया इस आक्रोश रैली निकाला कर प्रधानमंत्री से अपील की आतंकवादियों से एवं आतंकवादियों को शरण देने वाले देश से पाकिस्तान से बदला ले ।

। मुख्य रूप से रैली में सम्मिलित हरिशंकर सिंह मुन्ना , धर्मराज यादव ,मोहित बगड़िया ,अशोक करोड़िया ,सतीश जिंदल, कल्लू यादव ,रामधन यादव कमल, हाजी बाबू यादव ,मनोज अग्रवाल ,नारायण यादव, अभिषेक सिंह ,संजय सिंह, रणवीर सिंह ,शेखर जयसवाल, अभय तिवारी अशोक पांडे केसर कुशवाहा कवि जी इत्यादि हजारों की सरकार शाबाशी में आक्रोश रैली निकालते हुए शोक संवेदना व्यक्त कर सभा को समाप्त किया।

