वाराणसी: वक्फ मस्जिद व इमामबाडा मौलाना मीर इमाम अली के मोतवल्ली सै○ मुनाजिर हुसैन मंजू ने बताया कि गोविन्द पुरा कलां छत्तातला से पांचवी मोहर्रम का अलम का जुलूस 12 जुलाई को 8 बजे रात मे उठेगा जुलूस उठने से पूर्व मजलिस होगी जुलूस उठने पर मुजफ्फरपुर से खास तौर पर आए वज्जन अली खां साहब के पोते नजाकत अली खां साहब व साथी सवारी शुरू करेंगे जुलूस गोविन्द पुरा राजा दरवाजा नारियल बाजार चौक होते हुए दालमण्डी स्थित हकीम काज़िम साहब के निवास पहुंचेगा जहां से अंजुमन हैदरी चौक बनारस नौहाख्वानी व मातम शुरू करेगी। जुलूस नई सडक फाटक शेख सलीम काली महल पितरकुण्डा होते हुए लल्लापुरा स्थित फात्मान पहुंचेगा जहां से पुनः वापस लल्लापुरा लहंगपुरा औरंगाबाद नई सडक दालमण्डी नया चौक होते हुए छत्तातले स्थित इमामबाडे मे जाकर इकतेदाम पदीर होगा।
पांचवी मोहर्रम का अलम का जुलूस 12 जुलाई को रात 8:00 बजे उठेगा – सैयद मुनाजिर हुसैन
Related Posts
Add A Comment