वाराणसी। वक़्फ मस्जिद व इमामबाड़ा मौलाना मीर इमाम अली व मेहंदी बेगम गोविंदपूरा छत्तातले से कदीम पांचवी मोहर्रम का जुलूस अपनी पुरानी परंपराओं के अनुसार मुतवल्ली सैयद मुनाज़िर हुसैन मंजू के ज़ेरे एहतमाम उठा। जुलूस उठने से पूर्व मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना ने करबला के शहीदों के बारे मे बयान किया। जुलूस उठने मुजफ्फरपुर से खास तौर पर आए नजाकत अली खां व उनके साथियों ने सवारी शुरू की जब नहर पर आदा ने अलमदार को मारा। जुलूस गोविंदपूरा राजा दरवाजा नारियल बाजार चौक होते हुए दालमंडी स्थित हकीम साहब के अज़ाख़ाने पर पहुँचा जहां से अंजुमन हैदरी चौक बनारस ने नौहाख्वानी शुरू करी मुझको जन्नत ये अज़ाख़ाने लगे। जिसमें शराफत हुसैन लियाकत अली खां साहब ज़ैदी शफाअत हुसैन शोफी अंसार बनारसी शानू राजा आदि ने नौहाख्वानी की।
जुलूस दालमंडी खजुर वाली मस्जिद नई सड़क फाटक शेख सलीम काली महल पितरकुंड मुस्लिम स्कुल होते हुए लल्लापूरा
स्थित फ़ातमान पहुँचा।
पूरे रास्ते उस्ताद फतेह अली खां व उनके साथियों ने शहनाई पर आंसुओं का नज़राना पेश किया l फ़ातमान से जुलूस पुनः वापस मुस्लिम स्कुल लहंगपूरा रांगे की ताज़िया औरंगाबाद नई सड़क कपड़ा मंडी दालमंडी नया चौक होते हुए इमामबाङे में समाप्त हुआ।
Related Posts
Add A Comment