Varanasi: कोतवाली थाना क्षेत्र कें विशेश्वरगंज मंडी में आये दिन चोरी से व्यापारी भयभीत हैं बताया जाता हैं मंगलवार की सुबह नितेश कुमार आग्रहरी कें दूकान का छत का पटिया तोड़ चोर घूस कर तिजोरी गल्ला मे रखा पंद्रह हजार चूरा लिया वही पड़ोस कें गल्ला व्यपारी नवीन महेश्वरी का छत तोड़ कर अंदर घुसने का प्रयास किया इसकी जानकारी सुबह तब हुई जब पल्लेदार वहाँ पहुचे वही व्यपार मंडल अध्यक्ष विशेश्वरगंज प्रतीक गुप्ता ने बताया की नविन कुमार कें दुकान मे एक माह पहले दीवाल तोड़ कर चोरी की जा चूकि हैं अध्यक्ष ने व्यपारी संग कोतवाली थाने पहुंच लिखित सूचना दी:
Previous Article11 राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी के बचावकर्मी बने देवदूत
Related Posts
Add A Comment