वाराणसी। पत्रकार जो अपने जीवन का परवाह किए बगैर समाज की बुराइयों को सामने लाने के लिए दिन रात मेहनत करता है उसके लिए जिससे उसका कोई भी स्वार्थ नहीं जुड़ा होता इस काम में कभी-कभी उसे अपनी जान भी गवानी पड़ती है। ऐसे में निर्भीकता से काम करने के लिए प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होना बहुत ही जरूरी है। उक्त बातें आज वाराणसी के राघव राम वर्मा बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स उपज वाराणसी इकाई द्वारा हिंदी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान आशुतोष सिन्हा (सदस्य विधान परिषद, उत्तर प्रदेश) में कहीं। श्री सिन्हा ने कहा कि दिन-रात मेहनत करने वाले पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की व्यवस्था करना सरकार की जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा है, लेकिन अन्य पत्रकारों को इससे अभी तक वंचित रखा गया है जिसके लिए मै समय-समय पर सदन में इस बात को और पुरजोर तरीके से उठाता रहूंगा।
पत्रकारों को पेंशन भी मिलना चाहिए जिससे वह अपनी जीविका सही तरीके से चला सके। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की हर समस्या के निदान के लिए मै सदैव उनके साथ खड़ा हूं।
इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह )सदस्य विधान परिषद, उत्तर प्रदेश सरकार) ने भी भरोसा दिलाया कि पत्रकारों की हर समस्या वर्तमान सरकार के द्वारा प्राथमिकता से सुनी जा रही है, और आगे भी इस ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा। आज इस मौके पर पूर्व सदस्य विधान परिषद चेतनारायण सिंह एवं आशुतोष सिन्हा व धर्मेंद्र सिंह द्वारा संस्था की पुस्तक उपज संदेश का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से राधेश्याम लाल कर्ण प्रांतीय महामंत्री, अजीत नारायण सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष विनोद बागी, महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री प्रदीप कुमार उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष एवं एन यू जे आई, विशेष आमंत्रित सदस्य रामदयाल , कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव,
जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार, महिला बिंग की संयोजिका प्रज्ञा मिश्रा, ललित मोहन तिवारी, अजय, मनीष श्रीवास्तव, संतोष सिंह, आलोक श्रीवास्तव आदि मौके पर उपस्थित थे। संस्था द्वारा आज इस मौके पर हिंदी पत्रकारिता जगत के दो दिग्गज डा .राम सुधार सिंह , एवं शुभा श्रीवास्तव को मोमेंटो देकर संस्था की तरफ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अरविंद कुमार सिंह ने किया।
प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होना बहुत ही जरूरी है – आशुतोष सिन्हा
Previous Articleवाराणसी कमिश्नरेट के सक्रिय जैतपुरा थाने की पुलिस ने डुग्ग डुग्गी बजा कर नोटिस चस्पा किया
Next Article भक्ति के माध्यम से राष्ट्र को शक्ति देने का प्रयास
Related Posts
Add A Comment