भदोही के रहने वाले फाइनेंस कंपनी के स्टाफ को वाराणसी के शिवपुर में बदमाशों ने गोली मारकर 1 लाख दो हजार रूपये छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही शिवपुर थाने में हड़कंप मच गया। जानकारी होते ही शिवपुर और क्राइम ब्रांच की पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। दिनदहाड़े हुई इस दुस्साहसिक घटना से पुलिस के इकबाल पर सवालिया निशान लग गया है। उधर, घटना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार भदोही के औराई के रहने वाले योगेश मंगलवार सुबह शिवपुर थाना के कानूडीह इलाके में महिलाओं संग बैठक कर रहा था। बैठक के दौरान ही बाइक सवार तीन बदमाश मौके पर पहुंचे। आरोप है कि एक बदमाश ने असलहा निकालकर फायर झोंक दिया। गोली योगेश के दाए पैर में लगी। गोली चलते ही मौके से महिलाओं में अफरा तफरी मच गई। इसी बीच बैग में रखे पैसे लेकर बदमाश रिंग रोड की ओर भाग निकले। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शिवपुर पुलिस ने स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस घायल और मौके पर मौजूद महिलाओं से घटना की जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। अफसरों ने घटना को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर दी है। योगेश समूह का पैसा देने वाली फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी है।
फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 1 लाख की लूट, बदमाशों ने पैर में मारी गोली
Related Posts
Add A Comment