रोहनिया। राजातालाब थाना क्षेत्र के जख्खिनी पुलिस चौकी अंतर्गत शाहंशाहपुर गांव में बीती रात में चोरों ने संजय मिश्रा के बंद मकान का ताला तोड़ कर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घर के लोग पीजीआई लखनऊ दवा लेने गए हैं। चोरी की घटना का पता तब चला जब पड़ोसियों ने घर ताला टूटा देखा।पड़ोसियों द्वारा मिले सूचना पर संजय मिश्रा के बेटे सुमित मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सुमित के अनुसार 70 हजार नकद और गहने चोरी हुए हैं। जेवर में सोने की चेन मंगलसूत्र, दो अंगूठी चार पायल भी चोरों ने अलमारी तोड़कर चुरा ले गए जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख रुपए है। सूचना पर पहुंची राजातालाब पुलिस एवं फिंगरप्रिंट जांच कर घटना के बारे में जानकारी लिया।

