तमाम मस्लकों के उलमा ए किराम का प्रोग्राम इस्लाहे मुआशरा के सिलसिले वार प्रोग्राम के तहत मुन्अक़िद हुआ जिसमें कौंसिल के उलमा ए किराम ने इस्लाहे मुआशरा के तहत अपने अपने मौज़ूवात पर खिताब किया। इज्लास में मौलाना अब्दुलाह नासिर क़ासिमी साहब ने इस्लाम में इत्तेहाद ए उम्मत की ज़रूरत मौलाना नसीर अहमद सिराजी साहब ने मुस्लिम नौजवानों में बिगाड़ असबाब और इलाज मौलाना अब्दुल गफ्फार सल्फी साहब ने इस्लाम में तालीम – तरबियत की अहमियत और ज़रूरत और मौलाना इश्तियाक अली साहब ने इस्लाम में साफ सफाई पाकीज़गी की अहमियत पर ख़िताब किया। निज़ामत जनाब साद जुनैद साहब ने की। इस मस्जिद के इमाम व ख़तीब मौलाना जुनैद मक्की साहब ने कौंसिल के इस क़दम की सराहना करते हुए तमाम उलमा ए किराम का शुक्रिया अदा किया। कौंसिल मौलाना जुनैद मक्की और तमाम मस्लक के उलमा ए किराम और तमाम सामेएइन और राब्ता कमेटी के साथियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करतीं है जिनकी कोशिशों से यह प्रोग्राम बहुत कामयाब रहा।
बजरडीहा इंताजनगर अखाड़े वाली मस्जिद में मुत्ताहिदा उलमा कौंसिल बनारस के ज़ेरे एहतमाम
Previous Articleकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के परिवार की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात
Next Article शोध पत्रिका आर्थिकी का कुलपति ने किया विमोचन
Related Posts
Add A Comment