तीन राउंड फायरिंग कर बाइक सवार बदमाश करौदी चौराहे की तरफ फरार हुए
घटनास्थल पर अंधेरा होने के कारण बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया
वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के करौदी चौराहे से 300 मीटर दूरी पर आईटीआई कॉलेज के थोड़ा सा आगे स्थित एक विद्यालय के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने शुक्रवार की रात सर्राफा कारोबारी को लक्ष्य कर तीन राउंड गोलियां चलाई एक गोली उसके बाएं हाथ में लगाते हुए निकल गई। अंधेरे का लाभ उठाकर हमलावर करौदी चौराहे की तरफ भाग निकले हैं।सूचना मिलने पर एसीपी भेलूपुर धनंजय कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक चितईपुर संजय कुमार मिश्रा क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। घायल से घटना के बारे में जानकारी लिया है।लंका थाना क्षेत्र के डाफी नारायणपुर का रहने वाला मनोज सेठ सुसुवाही पंचायत भवन के समीप कर्मनवीर तिराहे पर प्रिया ज्वेलर्स के नाम से अपनी दुकान चलाता है। अपनी दुकान को बंद करके रोज की तरह बटुक भैरव मंदिर जाने के लिए निकला था। करौदी आईटीआई कॉलेज के समीप पार्श्वनाथ विद्यापीठ कॉलेज के सामने पहुंचने पर पीछे से आए एक बाइक पर सवार दो युवकों मनोज सेठ के ऊपर फायर कर दिया।गोली चलते ही मनोज सेठ अपनी मोटरसाइकिल वापस घूमाकर हैदराबाद गेट की तरफ भागने लगा।जिस पर हमलावर उसे दूसरी गोली दौड़ा कर मारे जो बाएं हाथ में लग गया।तीसरी गोली भी उसे बिना छुए निकल गई।इसके बाद हमलावर मोटरसाइकिल वापस करौदी की तरफ लेकर भाग निकले।गोली चलते ही अगल-बगल की दुकानदार सहित लोगों में अपरा तफरी मच गई। घायल हिम्मत का परिचय देते हुए 500 मीटर दूर स्थित जयसवाल स्वीट हाउस पर पहुंचा।वहां के लोगों ने स्थानीय पार्षद श्याम भूषण शर्मा को इसकी सूचना दी।श्याम भूषण ने पुलिस को सूचना दी। गोली जिस स्थान पर चली है।वहां पर लाइट न होने के कारण अंधेरा था।इसके पहले भी वहां हत्या कर बॉडी फेंकी जा चुकी है।दूसरी तरफ करौदी चौराहे पर लगने वाले पीकेट पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी गोली चलने की सूचना थाना प्रभारी के पहुंचने के बाद हुई।पुलिस घटना को लेकर छानबीन में जुटी है।अंधेरा होने के कारण मौके से कारतूस का खोखा नहीं मिला।पुलिस घायल का इलाज कराई है लेनदेन की विवाद को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बदमाशों की तीसरी गोली बगल में खड़ी एक टेंपो ट्रैवलर के ड्राइवर साइड के गेट पर लगा है। संजोग अच्छा रहा की उसके भीतर कोई मौजूद नहीं था। टेंपो ट्रैवलर मंजय नामक चालक चलता है।रात 9:00 बजे गाड़ी को खड़ी कर बगल में अपने घर चला गया था।सुबह 5:00 बजे उसे गाड़ी का भाड़ा लेकर जाना था।प्रभारी निरीक्षक चितईपुर ने बताया कि घटनास्थल पर काफी अंधेरा होने के कारण वहां सीसीटीवी फुटेज या अन्य कोई साक्ष्य भी नहीं मिले हैं। घायल का मेडिकल ट्रीटमेंट करा कर मामले की जांच की जा रही है।