वाराणसी: बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पर्यटक से संबंधित ट्रांसपोर्टर होटल गेस्ट हाउस संचालक दुकानदार एवं नाविको के प्रतिनिधि पीएमओ कार्यालय पहुंचकर पर्यटन मंत्री राजवीर सिंह से जनसुनवाई पर मुलाकात किया।
महामंत्री प्रकाश जायसवाल ने पर्यटक से संबंधित समस्या से अवगत कराते हुए पर्यटन मंत्री राजवीर सिंह से निवेदन किया कि वाराणसी यातायात उपायुक्त के द्वारा जारी फरमान को जल्द से जल्द आप सज्ञान में लेकर निरस्त कराने की कृपा करें एवं पूर्व की भांति पर्यटक वाहन को संचालित करने की अनुमति देने का कष्ट करें ताकि हम जो पर्यटक से जुड़े लोग दिन प्रतिदिन व्यवसाय से टूट रहे हैं उनको बेरोजगारी की मार ना झेलना पड़े और पर्यटको को वाराणसी आने कि गति मिल सके।
मिलने वालों में सर्वश्री राकेश कुमार सिंह प्रकाश जायसवाल प्रभाकर पांडे राजन श्रीवास्तव हर्षवर्धन सिंह शांतनु सिंह पिंटू श्रीवास्तव बंटी सिंह ओम प्रकाश जयसवाल अनिल मौर्या दुर्गा साहनी पप्पू साहनी सरजू साहनी
अजय साहनी बालाजी राय गोविंद मनोज मौर्या सिद्धार्थ साहनी घनश्याम साहू मनोज सिंहमनोज यादव एवं तमाम नाविक एवं दुकानदार होटल संचालक थे।
बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने पर्यटन मंत्री राजवीर सिंह की जनसुनवाई के दौरान किया मुलाकात
Related Posts
Add A Comment

