वाराणसी: रेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार बनारस रेल इंजन कारखाना बरेका में 02 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक आयोजित स्पेशल कैम्पेन 4.0 के तहत स्वच्छता अभियान की एक श्रृंखला जारी है। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता फैलाई जा रही है।
आज 09 अक्टूबर 2024 को बरेका के केंद्रीय चिकित्सालय में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कैंटीन में कार्यरत रसोइयों और भोजन वाहकों की स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव और प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार के मार्गदर्शन में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक
प्रशासन डॉ. एस.के. शर्मा के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 40 रसोइयों और भोजन वाहकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही उन्हें किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए परामर्श भी दिया गया। इसके अतिरिक्त कैंटीन की रसोई और बर्तनों की गहन सफाई भी की गई।
स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्पेशल कैम्पेन 4.0 के अंतर्गत बरेका के ब्लॉक इंजन डिवीजन और कार्यालयों में पुरानी फाइलों अनुपयोगी सामान और फर्नीचर को हटाते हुए गहन सफाई की गई।
स्वच्छता अभियान के एक अन्य आकर्षक कार्यक्रम के तहत लोको असेंबली शॉप में बरेका के कर्मचारियों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें स्वच्छता के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने अपने जीवंत प्रदर्शन से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुब्रतो नाथ मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्पादन एवं विपणन सुनील कुमार मुख्य संरक्षा अधिकारी एस.बी. पटेल उप मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के. पाठक उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर
टूलिंग अशोक कुमार और जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
बरेका में नुक्कड़ नाटक और गहन सफाई से स्वच्छता जागरूकता का संदेश
Previous Article571 दिव्यांग बच्चों को उपकरण के लिए किया गया चिन्हित
Related Posts
Add A Comment