Varanasi: ब.रे.का. खेलकूद स्टेडियम में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा पद्मश्री स्व. पी. के. बनर्जी के जन्मदिन के अवसर पर द्वितीय गोल्डन बेबी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के बैनर तले आयोजित इस लीग प्रतियोगिता में 6 से 12 वर्ष के बालक/बालिकाओं ने भाग लिया । दो समूह में विभाजित इस प्रतियोगिता के समूह ‘ए’ में सुनील छेत्री, बाईचूंग भूटिया एवं चुन्नी गोस्वामी और समूह ‘बी’ में मेवालाल, तूलसीदास बलराम एवं पीटर थंगराज टीम ने भाग लिया ।
सुनील छेत्री तथा पीटर थंगराज की टीम के बीच फाइनल खेला गया, जिसमें सुनील छेत्री की टीम दो-एक गोल से विजयी रहे।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के अवैतनिक महासचिव मोहम्मद शाहिद के संरक्षण में चितहर प्रसाद, संयुक्त सचिव, वाराणसी जिला फुटबॉल संघ एवं वी.के.कनौजिया, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक के देखरेख में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर वी. वेंकटरमन धनपति (काशी विश्वनाथ मंदिर ), विनोद सिंह (बरेका हैंडबॉल कोच), राकेश जोशी एवं बडी संख्या में खिलाड़ी एवं अभिवावकगण उपस्थित रहें ।
इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर एक वृहद रैली भी निकाली गई । जो सम्पूर्ण बरेका स्टेडियम के बाहर परीक्रमा करते हुए स्टेडियम में मैदान में सम्पन्न हुईं।
बरेका में पद्मश्री स्व. पी. के. बनर्जी के जन्मदिन पर द्वितीय गोल्डन बेबी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
Related Posts
Add A Comment